Breaking News: अलवर में अचानक हुए धमाके के साथ धरती फट गई इतना ही नहीं मिट्टी से भरा डंपर धरती में समां गया। डंपर के अंदर केबिन में ड्राइवर भी था, जिसे लोगों ने उसे बचा लिया।
सीसीटीवी में कैद हुई फुटेज: बता दे कि हादसा सुबह साढ़े 8 बजे अलवर शहर के नेशनल हाईवे 248A की सर्विस लेन पर हुआ। वहीं पास ही लेग सीसीटीवी में डंपर हाईवे की फोटो कैद हो गई।
अलवर में अचानक सडक पर धरती फटी तथा एक दम से 25 फीट चौड़ा गड्डा बन गया। हाईवे से गुजर रहा डंपर गड्ढे में डंपर के आगे का हिस्सा ऊपर और पीछे का पार्ट नीचे की ओर से था।
ड्राइवर की बची जान: जैसे ही डंपर धरती में धंसा इससे ड्राइवर की जान बच गई। ट्रक नेशनल हाईवे 248A से गुजर रहा था। उसमें मिट्टी भरी हुई थी। हादसा सुबह करीब 8:30 बजे हाईवे की सर्विस लेन पर हुआ।
सड़क धंसने और गड्ढे में डंपर गिरने से लंबा जाम लग गया। करीब साढ़े चार घंटे बाद क्रेन के जरिए डंपर को गड्ढे से निकाला गया। डंपर में करीब 20 टन वजन था। बताया जा रहा है कि सीवरेज और पानी की लाइन में लीकेज के कारण सड़क धंस गई। Breaking News