Rewari News: धारूहेड़ा कस्बे के गांव नंदरामपुर बास में श्री श्याम सर्कीतन 12 जनवरी को आयोजित होगा।महेश ने बताया कि हर साल श्री श्याम बाबा की यादगार मे गांव में श्रीश्याम सर्कीतन महोत्सव करवाय जाता है।
इस मौके पर रेवाड़ी से कलाकार शिवम, पलवल से सुमन तथा नारनौल से भारत खुराना बाबा की महिमा का गुणगान करेगें। 12 जनवरी को भंडारे का आयोजन किया जाएगा।