MahaKumbh Mela Special Train: कश्मीर से कन्याकुमारी तक ट्रेन की ट्रेन

महाकुंभ मेले की शुरुआत 13 जनवरी को पूर्णिमा से होगी और इसका समापन 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर होगा। इस मेले देश व विदेशों से लोग पहुंचते है।
TRAIN 1

MahaKumbh Mela Special Train: महाकुंभ में शाही स्नान भला कोन नहीं करना चाहता। इस बार प्रयागराज महाकुंभ में लगभग 11 करोड़ लोगों का पहुंचे की आशंका है। बता दे कि महाकुंभ के दौरान शाही स्नान को सबसे अधिक श्रद्धालु प्रयागराज संगम पर पहुंचने की उम्मीद है।

जानिए कब तक चलेगा मेला: बता दे कि महाकुंभ मेले की शुरुआत 13 जनवरी को पूर्णिमा से होगी और इसका समापन 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर होगा। इस मेले देश व विदेशों से लोग पहुंचते है।

 

MahaKumbh Mela Special Train  कितनी स्‍पेशल ट्रेनें चलेंगी?

बता दे कि प्रयागराज और अयोध्या, वाराणसी, जौनपुर और चित्रकूट जैसे पड़ोसी शहरों के बीच संपर्क को बेहतर बनाने के लिए 10,000 से अधिक नियमित सेवाएं, 3000 स्‍पेशल ट्रेनें और 560 रिंग रेल ट्रेनें लगाई हुई है।

महाकुंभ में इस बार लगभग 11 करोड़ लोगों का पहुंचे की उम्मीद है। भारतीय रेलवे ने बड़े पैमाने पर अभियान शुरू किया है। इस मेले के लिए रेलवे ने कई शहरों से स्पेशल ट्रेने संचालित की है।

भारतीय रेलवे ने महाकुंभ को और खास बनाने के लिए कुछ स्‍पेशल ट्रेनों का ऐलान कर दिया है ताकि ज्यादा से ज्यादा वहां पहुंच सके। रेलवे ने महाकुंभ में बड़ी संख्‍या में श्रद्धालुओं की बढ़ती संभावना को देखते हुए स्‍पेलश ट्रेन चलाई जाएगी।

प्रयागराज से अन्‍य जगहों के लिए 16 स्‍पेशल ट्रेन चलेंगी
बता दे महाकुंभ के लिए प्रमुख रेलवे स्टेशन को जोड़ने के लिए 16 स्‍पेशल ट्रेनों का भी ऐलान किया है। रेलवे का मकसद है लोगों के लिए एक सुगम और सुरक्षित यात्रा अनुभव मिल सके.

 

महाकुंभ 2025 के लिए स्‍पेशल ट्रेनों की  List

  • 24 Jan 24: 7701 ट्रेन संख्या गुंटूर से आजमगढ़ तक चलेगी, 23:00 बजे प्रस्थान करेगी और दूसरे दिन 17:15 बजे पहुंचेगी,
  • 7702 ट्रेन संख्या आजमगढ़ से गुंटूर के लिए 19 बजकर 45 मिनट पर प्रस्थान करेगी. दूसरे दिन 09:00 बजे पहुंचेगी, जो 26 जनवरी को तय है.
  • 7707 ट्रेन संख्या मौला अली से आजमगढ़ के लिए 18 जनवरी और 21 फरवरी को 23 बजकर 55 मिनट पर प्रस्थान करेगी. दूसरे दिन 17 बजकर 15 मिनट पर पहुंचेगी.
  • 7708 ट्रेन संख्या आजमगढ़ से मौला अली के लिए 20 जनवरी और 23 फरवरी को 19 बजकर 45 मिनट पर प्रस्थान करेगी और दूसरे दिन 07 बजकर 30 मिनट पर पहुंचेगी.
  • 7711 ट्रेन नंबर 19 जनवरी को मौला अली से गया तक जाएगी, जो 17 बजकर 50 मिनट पर रवाना होगी और अगले दिन 09 बजे पहुंचेगी.
  • 7712 ट्रेन नंबर 21 जनवरी को इसी समय-सारिणी के साथ गया से मौला अली के लिए वापस आएगी.
  • 7720 ट्रेन संख्या 27 जनवरी को गया से गुंटूर के लिए चलेगी, जो 14 बजकर 15 मिनट पर रवाना होगी और अगले दिन 04 बजे पहुंचेगी.

 

 

  • 7721 ट्रेन संख्या नांदेड़ से पटना के लिए 22 जनवरी को 23 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 10 बजकर 30 मिनट पर पहुंचेगी.
  • 7722 ट्रेन संख्या 24 जनवरी को वापस आएगी, जो 15 बजकर 30 मिनट पर प्रस्थान करेगी और 04 बजकर 30 मिनट पर पहुंचेगी.
  • 7725 ट्रेन संख्या काचीगुड़ा से पटना के लिए 25 जनवरी को चलेगी, जो 16 बजकर 45 मिनट पर रवाना होगी और अगले दिन 10 बजकर 30 मिनट पर पहुंचेगी.
  • 7726 ट्रेन संख्या पटना से काचीगुड़ा के लिए 27 जनवरी को वापस आएगी, जो 11 बजकर 30 मिनट पर रवाना होगी और अगले दिन 07 बजे तक पहुंचेगी.
  • 7729 ट्रेन नंबर 22 जनवरी को मौला अली से गया के लिए रवाना होगी.
  • 7730 ट्रेन संख्या 24 जनवरी को गया से मौला अली के लिए वापस आएगी.
  • 7711 और 7712 ट्रेन संख्या के समान ही प्रस्थान और आगमन समय पर चलेगी.
  • 7719 ट्रेन संख्या 25 जनवरी को गुंटूर से गया के लिए चलेगी, जो 14 बजकर 20 मिनट तक रवाना होगी. वहीं अगले दिन 09 बजे पहुंचेगी.