Haryana News: रेवाड़ी जिले ATM मे सेंघमारी नहीं थम रही है। एक बार फिर चोरो ने रात को धारूहेड़ा के मसानी ATM सेंघ लगा दी। चोर एटीएम का शटर तोडकर अंदर घुए तथा ATM ने नकदी निकालने का प्रयास किया।
थाना धारूहेड़ा पुलिस को दी शिकायत में हासांका के रहने वाले शिवपाल ने बताया कि उसने लडके ने गाव मसानी मे हिटाची कम्पनी का एटीएम लगा रखा है। जिसकी देख रेख व उसमें पैसे डालने का काम वह स्वयं देखता है। 10 जनवरी को जब वह एटीएम पर आया तो एटीएम का शट्टर टूटा हुआ था । Haryana News
एटीएम मशीन से चोरी करने की कोशिश की गई । लेकिन नकदी निकाल नहीं पाए। शिवपाल ने बताया कि ATM में CCTV कैमरा भी लगा हुआ है । जिसमें चोरो की सारी हरकते कैद हो गई है। पुलिस ने एटीएम की फुटेज कब्जे में लेकर चोरी के प्रयास में मामला दर्ज कर लिया है।Haryana News