Haryana News: स्वतंत्रता सेनानी लक्ष्मणसिंह यादव मेमोरियल समिति के कानूनी सलाहकार तथा वरिष्ठ अधिवक्ता वीरेंद्र सिंह यादव (67) का निधन हो गया। वे पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे।
बता दे शनिवार को सोलह राही स्थित शमशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें शहर के गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।Haryana News
समिति के महासचिव सत्यवीर नाहड़िया ने बताया कि करीब चार दशकों तक जिला न्यायालय में प्रैक्टिस के साथ वे अनेक सामाजिक संगठनों से जुड़े रहे। उनके निधन पर समिति के संयोजक अजीत सिंह यादव, अध्यक्ष तरुण जैन तथा समिति से जुड़े वरिष्ठ अधिवक्ता नरेश चौहान, राव बिजेंद्र सिंह (रानी की ड्योढ़ी), दिनेश सैनी, ईश्वर सिंह यादव, प्रताप सैनी, रमेश कौशिक, गोकलचंद एडवोकेट, प्रोफेसर रमेश चंद्र शर्मा आदि ने उनके निधन पर शोक जताया है।