Haryana News: महिला आयोग के उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल पर गिरी गाज

रिश्वत खोरी को लेकर विवादों में रही सोनिया अग्रवाल को महिला आयोग के उपाध्यक्ष पद से हटा दिया गया है। यह कार्रर्वा महिला एवं बाल विकास विभाग की आयुक्त एवं सचिव अमनीत पी. कुमार के आदेश के बाद हुई है।
महिला आयोग के उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल पर गिरी गाज
महिला आयोग के उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल पर गिरी गाज

Haryana News: रिश्वत खोरी को लेकर विवादों में रही सोनिया अग्रवाल को महिला आयोग के उपाध्यक्ष पद से हटा दिया गया है। यह कार्रर्वा महिला एवं बाल विकास विभाग की आयुक्त एवं सचिव अमनीत पी. कुमार के आदेश के बाद हुई है।Haryana News

ड्राइवर ने रिश्वत मांगी: बता दे कि 12 दिसंबर 2024 को सोनीपत में सोनिया अग्रवाल के सामने इनकी काउंसलिंग हुई। सोनिया अग्रवाल के PA और ड्राइवर कुलबीर निवासी हांसी ने विवाद निपटाने के बदले 1 लाख रुपए की रिश्वत की डिमांड की थी। इस मांग को लेकर टीचर ने इसकी शिकायत ACB को कर दी। Haryana News

suspend soniya agarwal

बता दे इसी आरोप लेकर ACB की टीम ने 15 दिसंबर को हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल और उनके कार चालक कुलबीर को रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था। कुलबीर को सरेआम एक लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकडा गया था।Haryana News

कौन है कुलबीर
कुलबीर हिसार में अपना यूट्यूब न्यूज चैनल चलाता है। वह तब चर्चा में आया था जब उसका प्रचार के दौरान विवाद भी हो गया था। इस झगड़े में कुलबीर सारे मामले की विडियों सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी थी। बाद मे कुलबीर महिला आयोग के उपाध्यक्ष का डाइवर बन गया था।