मां वैष्णो देवी तीर्थ यात्रा सेवा संघ की बैठक आयोजित
Haryana News : महाकुंभ में संगग स्नान में जाने की तैयारियों लेकर को मां वैष्णो देवी तीर्थ यात्रा सेवा संघ की बैठक शुक्रवार को संघ प्रधान राकेश सैनी की अगुवाई में हुई है। बैठक में धारूहेड़ा से प्रयागराज के लिए 8 फरवरी को दो बसों से रवाना होगी।
वहीं 10 फरवरी को वापिस लोटेंगे। बस बिजली बोर्ड कार्यालय के पास से सुबह 8 बजे रवाना होगी। Haryana News
जिसको उपचेयरमैन अजय जांगड व पार्षद मनीषा सैनी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे इस मौके पर यात्रा की तैयारियों को लेकर जिम्मेदारी सोपी गई। इस मौके पर विरेंद्र खलियावास, श्याम सुदंर, बुल्लीराम, राजेंद्र अग्रवाल, राजेद्र, धीरज आदि मोजूद रहे।