5 किलो 620 ग्राम मादक पदार्थ गांजा व कार जब्त
Haryana: रेवाड़ी पुलिस को बडी सफलता मिली है। करीब 1 लाख रुपए की कीमत के बरामद 5 किलो 620 ग्राम मादक पदार्थ गांजा तस्करी में शामिल चार तस्कर आरोपी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। चारों को दो दिन रिमांड पर लिया है ताकि तस्कर के नटवर्क का पर्दाफास हो सके।
मुखबीर से पुलिस को सूचला मिली थी राजस्थान नंबर की मारुती इट्रीगा कार मे राजस्थान से रेवाड़ी कि तरफ गांजा लेकर आ रहे है। वे गांजे का यहां पर किसी तस्कर को देगें।
फिलहाल चालक तस्कर कंवरपाल सिंह निवासी जिला कोटपुतली बहरोड़ के गांव प्रागपूरा के रहने वाला कंवरपाल व तस्कर जिला महेंद्रगढ़ के काटी खेडी निवासी संजय व तीसरा तस्कर सुमित निवासी गांव बिहाली जिला महेंद्रगढ़ के गांव बिहाली निवासी सुमित व जिला महेंद्रगढ़ के गांव शहदपुर निवासी भवानी शंकर कार में बैठे हुए है।
नाका बंदी कर कार पकडी: पुलिस ने कार काब रूकवाकर डीएसपी सुरेन्द्र श्योराण की मौजूदगी में नियम अनुसार गाडी की तलासी लेने पर गाडी में रखें दो थेलो के अदंर 5 किलो 620 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने मादक पदार्थ गांजा की अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 1 लाख रुपए आकी गई है।
बरामद मादक पदार्थ एवं गाड़ी को कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। चारो आरोपियों दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।