Haryana: रेवाड़ी में कहासुनी को लेकर फायरिंग करना पडा महंंगा, पिस्तोल व कारतूस जब्त

रेवाड़ी में कहासुनी को लेकर फायरिंग करना पडा महंंगा, पिस्तोल व कारतूस जब्त
रेवाड़ी में कहासुनी को लेकर फायरिंग करना पडा महंंगा, पिस्तोल व कारतूस जब्त

Haryana: गांव सुधरना (Kosli) में  कहासुनी को लेकर अपनी लाईसेंसी पिस्तोल से फायरिंग करना महंगा पड गया। पुलिस ने आरोपी गांव सुधराना निवासी नवीन को ​गिरफ्तार करके उसके कब्जे से लाइसेंसी रिवाल्वर व 11 जिन्दा कारतूस जब्त कर लिए है। Firing in Kosli

जानिए क्या था विवाद: बता दे कि गांव सुधराना निवासी कालूराम ने अपनी शिकायत में बताया था कि गत 7 जनवरी को सुबह के समय वह जुड्डी रोड स्थित अपने घर से गांव की तरफ जा रहा था। जब वह रेलवे फाटक के पास पहुंचा तो उसके गांव के ही एक व्यक्ति नवीन ने उसे रोक लिया। Haryana news

हत्या के प्रयास मे की थी फायरिंग: बता दे कि नवीन उसके साथ मारपीट व गाली क्लोज करने लगा। जब उसने अपना बचाव किया तो आरोपी ने रंजिश रखते हुए उस पर जान से मारने की नियत से सीधी फायरिंग कर दी। जो उसने भाग अपनी जान बचाई है।

मामला दर्ज कर काबू: पुलिस ने हत्या के प्रयास व आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को काबू करके आरोपी को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।