मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana: रेडियो मिर्ची,’जम्मू की धड़कन’….मशहूर आरजे ने गुरूग्राम मेंं किया सुसाइड

On: December 26, 2024 9:28 PM
Follow Us:

Haryana: रेडियो मिर्ची,’जम्मू की धड़कन’….मशहूर आरजे, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सिमरन सिंह (RJ Simran Singh) 26 वर्षीय ने गुरुग्राम के फ्लैट में बुधवार को फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। सुबह उसका शव पंखे से लटका मिला।

simran singh 4

बता दे कि सिमरन मूल रूप से जम्मू जिले के डिग्याना मोहल्ले की रहने वाली थी और दो साल से गुरुग्राम के सेक्टर 47 में किराये के फ्लैट में रह रही थीं। आरजे सिमरन सिंह इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती थी। बताया जा रहा है उनके करीब 7 लाख फॉलोअर्स हैं। इंस्टाग्राम में उन्होंने ‘जम्मू की धड़कन’ लिख रखा था।Haryana:

यह भी पढ़ें  Haryana: रेवाड़ी की जागरण पार्टियों ने किया, झांकी वालो का विरोध

RJ simran singh

 

रात को मिली सूचना: बता दे कि पुलिस के अनुसार बुधवार रात को सेक्टर 47 से कुछ लोगों ने कंट्रोल रूम में एक युवती के फंदा लगाने की सूचना दी थी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर जांच की गई। युवती की पहचान 26 वर्षीय सिमरन सिंह के रूप में की गई। कमरे की तलाशी ली गई, लेकिन कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ।

RJ SIMRAN SING H2
तीन साल पहले रेडियो मिर्ची की थी नौकरी: आइओ एएसआई प्रदीप कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर स्वजन को सूचना दी गई है। उन्होंने आत्महत्या क्यों की, इसके बारे में जांच की जा रही है। 2021 तक वहां काम करने के बाद उन्होंने नौकरी छोड़ दी थी और फिलहाल फ्रीलांसिंग किया करती थी।

यह भी पढ़ें  Rewari news: नप ईओ को बुलाकर दिखाए नेहरू पार्क के हालात, आश्वासन मिला: सप्ताह में एक दिन सफाई होगी

Best24News

ताज़ा हिंदी खबरों का विश्वसनीय स्रोत — Best24News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, शिक्षा और टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर जरूरी अपडेट। हम देते हैं तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबरें, वह भी सरल और स्पष्ट भाषा में, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now