Rewari: 22वें एम्स के कार्यकारी निदेशक ने किया औचक निरीक्षण, जल्द ही दूरी होगी ये बाधाएं

AIIMS REWARI

Rewari:  रेवाड़ी में निर्माणाधीन देश के 22वें एम्स में कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह और उप निदेशक (एम्स प्रशासन) ले. कर्नल अमित पराशर सहित उच्चाधिकारियों ने एम्स परिसर का निरीक्षण किया। कई स्थानों पर चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की और विस्तृत जानकारी हासिल की। सड़क मार्ग के बीच से गुजर रही रेलवे लाईन पर ओवर ब्रिज बनवाने के लिए शीघ्र ही रेलवे के अधिकारियों से वार्ता की जायेगी।

 

बता दे कि हरियाणा के रेवाड़ी में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का निर्माण तेजी से किया जा रहा है। बता दे कि यहां तक पंहुचने के लिए एप्रोच मार्ग के मध्य से रेलवे लाईन गुजर रही है। एम्स के शुरू हो जाने की स्थिति में अस्पताल पंहुचने वाले आम लोगों के लिए यह रेलवे ट्रैक बाधा बन सकता है।Rewari

16 फरवरी को रखी थी आधारशिला: बता दे कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा एम्स रेवाड़ी की आधारशिला 16 फरवरी 2024 को रखी गयी थी। कुल 203 एकड़ क्षेत्र में निर्माणाधीन इस एम्स में 703 विस्तरों वाले अस्पताल भवन के साथ ही 100 सीटों के मेडिकल काॅलेज और 60 सीटों वाले नर्सिंग काॅलेज का भी निर्माण होना है।

22वें एम्स के कार्यकारी निदेशक ने किया औचक निरीक्षण, जल्द ही दूरी होगी ये बाधाएं
22वें एम्स के कार्यकारी निदेशक ने किया औचक निरीक्षण, जल्द ही दूरी होगी ये बाधाएं

एम्स के उप निदेशक (प्रशासन) ले. कर्नल अमित पराशर ने बताया कि अस्पताल भवन का कार्य हांलाकि अभी शुरूआती चरण में है लेकिन कार्यदायी संस्थाओं से स्पष्ट कह दिया गया है कि बिल्डिंग निर्माण में उपयोग किए जा रहे संसाधनों सहित मेन पावर में व्यापक बढ़ोत्तरी कर निर्माण कार्य को युद्ध स्तर पर संचालित किया जाय।

बता दें कि निर्माणाधीन एम्स परिसर में कई स्थानों पर विद्युत पोल भी खड़े हैं जिनकी वजह से निर्माण कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रही है। ऐसे सभी पोलों को हटवाने के लिए भी संबन्धित को कार्रवाई करने को कहा गया है।Rewari

एम्स के उप निदेशक प्रशासन ने बताया कि कार्यदायी संस्थाओं को लक्ष्य दिया गया है कि पहले चरण में अस्पताल भवन और आवासीय भवनों का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाय। ताकि अस्पताल सेवाओं को जल्दी से जल्दी शुरू किया जा सके। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने निर्माण कार्यों में गुणवत्ता बनाए रखने हेेतु विशेष गंभीरता बरतने के निर्देश दिए।

अस्पताल सेवाओं को शीघ्र शुरू करना हमारी पहली प्राथमिकता है। इसके लिए अधिकारियों सहित निर्माण कार्यों में लगी कार्यदायी संस्थाओं की जिम्मेदारी तय कर दी गयी है। विजिट के दौरान निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करने के साथ ही एम्स निर्माण में तेजी लाने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यों की समीक्षा भी की गयी।
प्रो. मीनू सिंह, कार्यकारी निदेशक एम्स रेवाड़ी।