Rewari: रक्तदान शिविर मे 56 यूनिट किया रक्तदान

BLOOD CAMP KHARKADA

Rewari:  धारूहेड़ा हूमेन हैल्प वैलफेयर ट्रस्ट व ग्राम पंचायत खरखड़ा की ओर से अटल बिहारी बाजपेयी की पुण्य तिथि के अवसर गांव की सचिवालय में रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। इस मौके पर 56 यूनिट रक्तदान किया गया।

गांव की सरपंच प्रतिनिधि विकास ने बताया कि ये रक्तदान शिविर भिवाड़ी के बंधन बैंक व निजी अस्पताल के सहयोग से लगाया गया है। शिविर में युवाओं ने 56 यूनिट रक्तदान किया।

BLOOD DONATE CAMP

उन्होंने कहा कि रक्तदान से बढकर कोई दान नहीं है। इस रक्त को हादसे में होने वाले घायलों व अन्य जरूरत मंद लोगों को निशुल्क दिया जाएगा।

हमें साल मे कम से कम एक बार जरूर रक्तदान करना चाहिए। पिछले कई सालों से वेलफैयर ट्र्रस्ट रक्तदान कर शिविर लगवा रहा है। इस मौके पर अमन यादव, रामनिवास प्रजापत, सुरेश सैनी, सतबीर, मुकुल आदि ने सहयोग किया।