Haryana: धारूहेड़ा थाना सेक्टर छह पुलिस ने बताया ने रॉयल गेस्ट हाउस की ओर से सूचना मिली थी रूम नंबर 113 में दो कर्मचारी रूक हुए है। जिनका कमरा अंदर से बदं है तथा वे दरबाजा नहीं खोल रही है। सूचना पाकर सेक्टर छह पुलिस ने थाना प्रभारी संजय सिंह टीम के साथ पहुंचें तो टीम ने कमरे का सीसा को तोड़कर अन्दर प्रवेश किया गया है जो कि कमरे में दोनो कर्मचारी मृत अवस्था में पड़े थे।
ये हुई पहचान: एक कर्मचारी की पहचान कदारू किशन तथा दूसरे का नाम चिन्नी सिम्हा चलम पुत्र कृष्णा मूर्ति निवासी मकान न 36 राजीव गांधी नगर बीचपल्ली आंध्रा प्रदेश है । बता दे कि दोनों एक्सेल रबड़ कम्पनी हैदराबाद से बीकेटी टायर कम्पनी भिवाड़ी राजस्थान में विजिट करने के लिए आए थे। दोनो कर्मचारी 22 दिसम्बर से गेस्ट हाउस में में रुके हुए। दोनो एक ही कमरे मे ठहरे हुए थे।Haryana
यहां के बस स्टैंड के पास बने एक गेस्ट हाउस में दो कंपनी कर्मचारियो ने कमरें में जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर दी। सुबह जब कर्मचारी नही उठे तो गेस्ट हाउस मालिक ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जब कमरा खोला तो दोनो कर्मचारी मृत मिले। दोनों 22 दिसंबर से इसी गेस्ट हाउस में ठहरे हुए थे।
एक व्यक्ति फर्श पर पड़ा हुआ है और एक आधा बेड वा आधा पैर लटके हुए है दोंनो के मुंह मे झांग आए हुए थे। आशंका है दोनों ने जहरीला पदार्थ निकला है। पुलिस ने दोनो शवोंं को कब्जे मे ले लिया है तथा पोस्टमार्टम के लिए रेवाड़ी शव गृह में रखवा दिए गए है।
एफएसएल टीम ने मौका मुआवना: सूचना पाकर एफएसएल टीम में भी मौके पर पहुंची। टीम ने मोका मुआवना किया है। टीम की ओर से कंपनी प्रबधंन से बात चीत की जा रही है ताकि इसके परिजनो को अवगत करवाया जाए। थाना प्रभारी संंजय सिंह ने बताया कि मृतकों के उपके पास मिले फोन के माध्यम से परिजनो को सूचना दी गई है।
धारूहेड़ा: गेस्ट हाउस में जांच करने पहुंची टीम