Haryana Winter School Holidays: हरियाणा के सभी स्कूलों में 15 दिन की रहेगी छुट्टियां: शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा

MAHIPAL DHANDA 2

Haryana Winter School Holidays: पढाई के बोझ के चलते बच्चो को छुट्टियो को बेसबरी से इंतजार रहता है। हरियाणा में सर्दी की छुट्टियों का इंतजार कर रहे बच्चों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है।

प्रदेश के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने बताया कि हरियाणा सरकार ने सभी स्कूलों में सर्दी की छुट्टियों की घोषणा कर दी है। यह छुट्टियों 1 से 15 जनवरी तक रहेंगी। Haryana Winter School Holidays

पंजाब के साथ ही हमेशा हरियाणा में छु​ट्टिया होती है। मौसम के मद्देनज़र, अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि हरियाणा सरकार सर्दी की छुट्टियों की घोषणा कब करती है। हालांकि इसको लेकर विभाग की बैठक तो हो चुकी है लेकिन कोई तिथि तय नहीं की हैं इसी के चलते सभी की निगाए आदेश पर टिकी हुई थी। ।Haryana Winter School Holidays

SCHOOL CLOSED

 

पिछले साल इतने दिन बंद रहे थे स्कूल
हरियाणा में पिछले साल यानि 2023 में बढती ठंड के ठंड की वजह से सरकारी स्कूलों में छुट्टियां बढ़ा दी गई थीं। शिक्षा विभाग ने तीसरी क्लास तक के बच्चों की छुट्टियां 20 जनवरी तक करने के आदेश जारी कर दिए थे।

जबकि चौथी और 5वीं के बच्चों की छुट्टियों का फैसला DC पर छोड़ा गया था। हालांकि 6वीं से 12वीं तक के बच्चों को 16 जनवरी से नियमित स्कूल आना अनिवार्य किया गया था। इस बार केवल 15 दिन की छ्ट्टी रहेगी।

बढने लगी ठंड: हरियाण में धीरे धीरे ठंड शुरू हो गई है। सर्दी का असर धीरे-धीरे दिखाई देने लगा हैं। अगले सप्ताह से ओर ठंड के बढने के आसार है। मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि सर्दी की लहर के कारण रात का तापमान और भी गिर सकता है।