Haryana: प्रविंदर चौहान की नियुक्ति पर हरियाणा राजपूत प्रतिनिधि सभा हुई गदगद

Haryana : हरियाणा में पहली बार महा अधिवक्ता पद पर प्रविंद्र सिंह चौहान की नियुक्ति पर पूरे समाज के लिए गर्व एवं खुशी की बात है । अपने पिता ठाकुर जंग बहादुर सिंह चौहान एडवोकेट के पद चिन्हों पर चलकर उन्होंने यह उच्च पद प्राप्त किया है ।

प्रविंदर चौहान की नियुक्ति पर हरियाणा राजपूत प्रतिनिधि सभा हुई गदगद

प्रविंदर चौहान की नियुक्ति पर हरियाणा राजपूत प्रतिनिधि सभा हुई गदगद

सभा के अध्यक्ष राव नरेश चौहान राष्ट्रपूत ने बताया कि हरियाणा में भाजपा सरकार को बहुमत में लाने के लिए समाज के दो निर्वाचित भाजपा विधायकों श्याम सिंह राणा रादौर व योगेंद्र सिंह राणा असंध के साथ भिवानी ,महेंद्रगढ़, अटेली, बल्लभगढ़, राई तोशाम, सोहना, दादरी और कालका सहित अन्य विधानसभा क्षेत्रों में समाज के जागरूक मतदाताओं की भी निर्णायक भूमिका रही है ।

हरियाणा राजपूत प्रतिनिधि सभा उन्हें इस पद पर पहुंचने की हार्दिक बधाई देते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का भी एक प्रतिभावान राजपूत को महा अधिवक्ता बनाने पर आभार व्यक्त करती है । सबस ​अहम बात यह है इनकी नियुक्ति् को लेकर समाज गदगद हो गया है।

 

रोटेशन की मांग:रेश चौहान ने विश्वास जाताया है कि निकट भविष्य में समाज के इस योगदान को ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार राजपूत कल्याण बोर्ड की स्थापना, विश्वविद्यालय में कुलपति पद, बोर्ड निगमों में अध्यक्ष पब्लिक सर्विस कमिशन सदस्य , , राज्यसभा में समाज के उचित प्रतिनिधित्व तथा परिसीमन 2026 में आरक्षित सीटों का निर्धारण रोटेशन से करवाने के करवाई की मांग की है।