Haryana: सीएम नायब सिंह सैनी रेवाड़ी व कोसली को देंगें कई बडी सौगात

रेवाड़ी आबकारी और कराधान विभाग को मिलेगा 6 सालच बाद अपना भवन, सीएम सैनी करेंगे शुभांरभ

Haryana: रेवाड़ी व कोसली के लिए 25 दिंबसर का दिन बहुत ही महत्वूपर्ण बनने वाला है। क्योंकि इस दिन Haryana CM Nayab Singh Saini  सैनी कोसली कस्बे पहले एक जनसभा को संबोधित करेंगे। उसके बाद विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे।

 

सीएम नायब सिंह सैनी रेवाड़ी व कोसली को देंगें कई बडी सौगात
सीएम नायब सिंह सैनी रेवाड़ी व कोसली को देंगें कई बडी सौगात

छह साल से किराये पर भवन: बता दे कि हरियाणा में रेवाड़ी में आबकारी और कराधान विभाग जीएसटी की स्थापना 2018 में की गई थी। उसे समय ये कार्यालय रेवाड़ी के मॉडल टाउन स्थित किराए की जर्जर बिल्डिंग में चल रहा है।

नायब सैनी कोसली के कार्यक्रम के बाद 4 बजे रेवाड़ी शहर के सेक्टर 19 में बन रही जीएसटी ऑफिस की नई बिल्डिंग का उद्घाटन और एक जीएसटी सुविधा केंद्र का भी शुभारंभ करेंगे।

 

बिल्डिंग के अभाव में दो अधिकारियों को एक रूम में बैठना पड़ रहा है। इतना ही नहीं जर्जर बिल्डिंग में फाइलें भी सुरक्षित नहीं है। बारिश के दिनों में यहा पर बुरा हाल हो जाता है। ऐसा नहीं है विभाग की ओर से बिल्डिंग की मांग उठाई नहीं गई, लेकिन अपने भवन में इतंजार में टाइम काटा जा रहा था।

 

प्रशासन ने लिया जायजा: रेवाड़ी के राजेश पायलेट चौक स्थित सेक्टर 19 में आबकारी कराधान विभाग (जीएसटी) कार्यालय की नई बिल्डिंग का जिला प्रशासन ने जायजा लिया। इस मौके रेवाड़ी डीसी अभिषेक मीणा और एसपी गौरव राजपुरोहित भी साथी ही जीएसटी विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।

कोसली में होगी विशाल कार्यक्रम: बता दे कि 25 दिंसबर को कोसली धन्यवाद रैली को लेकर विशाल कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम मेें केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, कोसली विधायक अनिल यादव और बावल विधायक कृष्ण कुमार भी मौजूद रहेंगे।