Rewari : हूमेन हैल्प वैलफेयर ट्रस्ट व ग्राम पंचायत खरखडा की ओर से अटल बिहारी बाजपेयी की पुण्य तिथि के अवसर गांव की सचिवालय में सुबह 10 से 2 बजे रक्तदान शिविर लगाया जाएगा।
गांव की सरपंच सुशीला यादव ने बताया कि रक्तदान से बढकर कोई दान नहीं है। हमें साल मे कम से कम एक बार जरूर रक्तान करना चाहिए।
उन्होंने बताया हर साल भिवाडी के बंधन बैंक व निजी एसएस अस्पताल के सहयोग से कैंप लगाया जाता है।Rewari