Dharuhera शराब के ठेके के पास वाहनों में बैठकर पी जा रही है शराब, पुलिस ने साधी चुप्पी. Video Viral

SHRAB

Dharuhera :  यहां के सेक्टर छह स्थित सुभाष चौक पर शराब ठेके के बाहर अवैध रहडियां लगाई जा रही है। इतना नही सरेआम वाहनों में बैठकर शराब पी जा रही है।

बता दे कि किसी भी ठेके के साथ अहाता खोलने के लिए लाइसेंस फीस का 0.8 परसेंट देना पड़ता है। यहां पर सुभाष चौक पर अहाता बनाया हुआ है। लेकिन इसके बावजूद ठेके के बाहर बडी संख्या में अवैध रहडियां लगाई जा रही है।

सबसे अहम बात यह है आरोप है यहां बडी संख्या में वाहनों मे लोग आते है तथा यही रहडियो से स्नैक लेकर गाडियो में बैठकर शराब पीते है। इसके लिए पहले भी शिकायत की जा चुकी है लेकिन कोई सुनवाई नहीं की जा रही है।

मंथली का खेल: अहातें संचालक का आरोप है पुलिस की ओर से इस रहेडी संचालको से मंथली ली जा रही है इसी को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। सरेआम लोग वाहनों में बैठक कर शराब पीते है।

 

SHO SANJAI SECT 6शिकायत मिल चुकी है। शनिवार को भी रहडियां हटाई गई थी। टीम बार बार इन रहडियों को हटवाती रहती है।
संजय, सेक्टर छह थाना प्रभारी