Haryana news: जिसने भी सुना व चौक गया…करीब 20 साल से प्रशासन की लापरवाही से रेवाड़ी में लग रही संडे मार्केट अब बदं हो गई है। इसके लिए कई सवाल खडे हो गए है कि आखिर प्रशासन की सख्ती बरकरार रहेगी या नहींं
बजार मे उतरी टीम: बता दे लंबे समय से रेवाड़ी अवेध संडे बाजार लगाया जा रहा है। संडे को अतिक्रमण रोकने के लिए नगर परिषद की टीम सुबह बाजारों में उतरी चुकी थी। हालाकि कई जगह पर दुकान लगाने की कोशिश की गई, लेकिन नप टीम को देखकर वे बैरंग लौट रहे। Haryana news
लगाया गया बोर्ड: अगले संडे का बाजार नही लगे इसके लिए नगर परिषद ने बाजार में एक बोर्ड भी लगा दिया है। बोर्ड पर सड़क पर संडे बाजार लगाने पर अदालत की अवमानना और कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। अब देखना यह है यहां पर अगले संडे का बजार लगेगा या नहींंHaryana news
अवैध है मर्किट: बता दे रेवाड़ी में संडे का बाजार लंबे समय से लग रहा है। पिछल साल आरटीआई में खुलासा हुआ था कि संडे मार्केट जो रेवाड़ी लगाई जा रही है वह अवैध है।Haryana news
इसी आरटीआई के आधार एडवोकेट सुभाष खुराना ने पब्लिक यूटिलिटी कोर्ट में मामला दायर किया। एडवोकेट ने दायर केस मे कहा कि पुरानी सब्जी मंडी के पास जहां संडे मार्केट लगती है, वहां से अतिक्रमण की वजह से पैदल निकलना भी मुश्किल हो जाता है।Haryana news
कोर्ट ने दिया आदेश: कोर्ट ने इसके बाद फिजिकल वेरीफिकेशन के लिए एक वरिष्ठ एडवोकेट को नियुक्त कर दिया जांच रिपोर्ट मांगी। एडवोकेट ने अपने रिपोर्ट भी पेश कर दी थी। जिसके चलते यह आदेश नपा को दिया गया था यहां पर मार्केट नही लगनी चाहिए।Haryana news
नगर परिषद की टीम सुबह से ही बाजारों में थी। अच्छे से जांच की गई। संडे मार्केट को पूर्ण रूप से बंद कराया जाएगा। यहां पर बोर्ड भी लगा दिया गया है।
– संदीप मलिक, ईओ, नगर परिषद