पुनीत कुमार अध्यक्ष, रविंद्र घणघस महासचिव व पुनीत शर्मा चुने गये चीफ आर्गेनाईजिंग सेक्रेटरी
Haryana Election: HPEA, Best24News: हरियाणा पावर इंजिनीयर्स एसोसिएशन (एचपीईए) की द्विवार्षिकी केंद्रीय कार्यकारिणी के चुनाव आज सतेंद्रनाथ बोस सेमिनार हॉल नम्बर एक, चौ. रणबीर सिंह सभागार, गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय, हिसार में सम्पन्न हो गये।
इसमें प्रदेश भर से हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम व दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम से भारी संख्या में पावर इंजिनीयर शामिल हुए। चुनाव रिटर्निंग अधिकारी एस के गर्ग व दलजीत सिंह के देखरेख में आयोजित किये गये।
एचपीईए के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष इंजि विजेंद्र लाम्बा व महासचिव इंजि अनिल नागर ने चुनाव प्रक्रिया से पूर्व वार्षिक आम सभा को संबोधित करते हुए निवर्तमान कार्यकारिणी के कार्यकाल के समय का लेखा जोखि प्रस्तुत किया।
उपस्थित इंजिनीयर्स को संबोधित करते हुए लाम्बा ने बताया एसोसिएशन के इंजिनीयर्स ने इस दौरान प्रदेश में लाईन लोस 11 प्रतिशत तक लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है वहीं आमजन की सुविधा के लिए अघोषित व घोषित कटों को कम समय में बहाल करने में अहम भूमिका निभाई है, रेवेन्यु रिकवरी भी बढाई है जिससे प्रदेश में बिजली दर नियंत्रित रहे हैं।
आल इंडिया पावर इंजिनीयर्स फेडरेशन के चैयरमेन शैलेंद्र दूबे ने बताया कि आज देश के पब्लिक पावर सेक्टर पर सरकार की बुरी नज़र है, वो अपने मित्र कारपोरेटर्स को सौंपने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के कंधों का इस्तेमाल कर रहे हैं व गुमराह करने वाले आँकङे तैयार करके प्राईवेटाईजेशन का आधार तैयार कर रहे हैं।
बता दे कि चंडीगढ़ पावर यूटिलिटी इसका ताजा उदाहरण है। देशभर की तमाम पावर इंजिनीयर्स एकजुटता के साथ सरकार के ऐसे हर कदम का नाकाम करेगी।
चुनाव अधिकारी एस के गर्ग ने बताया कि एचपीईए की नई कार्यकारिणी में पुनीत कुमार, एसई ऑप्रशेन, यूएचबीवीएन यमुनानगर को अध्यक्ष चुना गया है वहीं रविंद्र घणघस, एक्सईएन, पी एंड डी, डीएचबीवीएन को महासचिव व पुनीत शर्मा, एसडीओ एचवीपीएन, पंचकुला को चीफ ऑर्गेनाईजिंग सेक्रेटरी चुना गया है।
इसके अलावा एचवीपीएन से ललिल कुमार, विरेंद्र राणा, बलजीत बैनीवाल व सोनू यादव, यूएचबीवीएन से आशीष गौतम, जतिन जांगङा, यशपाल राणा व सतीश गोयत, डीएचबीवीएन से सुदीप बामल, मनमोहन जीतसिंह मान, राहुल मेहला व सुमित कुमार मेंबर चुने गये हैं।
अध्यक्ष ,महासचिव व चीफ आर्गेनाईजिंग सेक्रेटरी के अलावा बाकी पदों पर नियुक्ति सर्वसम्मति से बाद बैठक आयोजित करके किया जायेगा। चुनाव उपरांत सभी चुने गये पंद्रह प्रतिनिधियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
इस मौके पर एचपीईए के संरक्षक आर एस छोकर, पूर्व प्रधान बी एस बूरा, पूर्व प्रधान रामपाल, दलजीत सिंह, आशीष मोदी, सलाऊदीन कागदाना, हितेंद्र बजाज, नारायण प्रकाश सिंह आदि मौजूद रहे।