PM Modi Kuwait Visit: भारत से कुवैत आने में 4 घंटे लगते है लेकिन प्रधानमंत्री को यहां आने में 43 साल लग गए

PM Modi Kuwait Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दो दिवसीय कुवैत यात्रा पर पहुंचे.। उनका यहां गर्म जोशी से स्वागत किया गया। बता दे कि प्रधानमंत्री पीएम मोदी कुवैत के शेख मेशाल अल अहमद अल जबार अल सबाह के बुलावे पर कुवैत आए हैं। PM Modi Kuwait Visit

PM MODI KUWIT VISIT

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, भारत, दुनिया के उन पहले देशों में से एक है, जिसने कुवैत की स्वतंत्रता के बाद उसे मान्यता दी थी। इसलिए जिस देश से, जिस समाज से इतनी सारी यादें जुड़ी हों, वहां आना मेरे लिए बहुत यादगार है।PM Modi Kuwait Visit

 

 

 

कुवैत में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, मेरे लिए यह पल बहुत खास है। चार दशक से भी ज्यादा समय यानी 43 साल बाद भारत का कोई प्रधानमंत्री कुवैत आया है।

 

अरबी भाषा की रामायण और महाभारत मिली भेंट

अरबी भाषा में प्रकाशित रामायण और महाभारत पुस्तक के प्रकाशक अब्दुललतीफ अलनेसेफ और अरबी भाषा में रामायण और महाभारत के अनुवादक अब्दुल्ला बैरन ने कुवैत शहर में PM Modi  से मुलाकात कीI

 

वेसे देखा जाए तो भारत से यहां आने में महज चार ही घंटे लगते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री को यहां आने में चार दशक यानि 43 लग गए।

कभी कुवैत चलता था भारतीय रुपया’
भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, कुवैत के प्रसिद्ध व्यापारी अब्दुल लतीफ अल-अब्दुल रज्जाक की किताब ‘हाउ टू कैल्कुलेट पर्ल वेट’ मुंबई में छपी थी। बता दे कि करीब 60-65 साल पहले कुवैत में भारतीय रुपये वैसे ही चलते थे, जैसे भारत में रूपया चलता है।

modi kuwit

 

भारत में इनके कार्यालय: कुवैत के बहुत सारे व्यापारियों ने निर्यात और आयात के लिए भारत के मुंबई, कोलकाता, पोरबंदर और गोवा में अपने कार्यालय खोले हैं।