Haryana: जिला रेवाड़ी के कस्बा धारूहेड़ा के गरीब नगर में स्थापित नंदू गौशाला में गोरक्षा दल हरियणा की तावडू टीम ने 1.51 लाख का आर्थिक सहयोग किया।
गोरक्षा दल हरियणा की तावडू टीम से आए मोनू ने कहा कि गोमाता सर्वश्रेष्ठ, पवित्र व संसार भर में पूजनीय हैं। इनके दूध, दही व घी के बिना यज्ञ संपन्न नहीं होते। खेत खलिहान एवं पशुधन की संभाल करके हमने अपनी समृद्धि का ताना-बाना बुना है।Haryana
उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि सरकार के साथ समाज भी गोवंशों की सेवा के लिए आगे आए, तभी गोवंश सड़कों की बजाय घर व गोशाला में निवास करेंगे। टीम ने नंदू गोशाला मेे टाइल लगवाने के लिए 1 लाख 51 हजार रूपए नंदू गोशाला चेरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान रोहित यादव को सहयेाग किया।