Rewari: धारूहेड़ा गोल्डन विला में रह रहे एक युवक 5 युवकों ने लेन देन के विवाद को लाठी डंडो से हमला कर दिया। इतना नहीं वे उसकी कार से 49 हजार रूप्ए नकदी व कई कागजात छीन ले गए। घायल के ब्यान पर पुलिस ने मारपीट करने, धमकी देने व नकदी छीनने के आरोप में मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी हैं Rewari
थाना धारूहेड़ा पुलिस को दी शिकायत में दिनेश ने बताया कि वह जीतपुरा का रहने वाला है तथा फिलहाल गोल्डन विला में रह रहा है। उसका गांव में कई लोगो ने लेन देन है। 19 दिसंबर को अपनी पिक से गोल्डन बिला की ओर जा रहा था कि जोनावास के पास खडे युवको ने पिकअप रोकने का इशारा कर दिया।Rewari
वह उन युवको को जानत था उसे भय था वे उस पीटेगें। इस लिए वह नही रूका तथा पिकअप दोडा दी। लेकिन संगवाडी के पास जाम में वह फस गया। पीछे पीछे वे युवक के पास आए तथा उसे पिकअप से उतार कर उसपर हमला कर दिया। जब उसने शोर मचाया तो वहां से फरार हो गए।Rewari
जब उसके गाडी चैक की तो 47 हजार से गाडी डैसक बोर्ड से तथा 2 हजार रूपए उसके पर्स से, आधार कार्ड व अन् कागजत ले गए। उसे रेवाड़ी भर्ती करवया गया है। पुलिस ने उसके ब्यान पर मामला दर्ज कर लिया है।Rewari