Haryana: रेवाडी में इन अधिकारियों का हुआ तबादला, यहां पढे अपडेट

Haryana: हरियाणा में दो दिन सीएम नायब सैनी ने ताबड तोड तबादले किए है. अगर केवल रेवाड़ी जिले की बात करें तो दो अधिकारियों का तबादला किया गया। वैसे तो हरियाणा में 47 अधिकारियां को तबादला किया है।

TRANSFER

यहां पढे किसको कहा भेजा: बता दे डीएसपी कोसली पवन कुमार का ट्रांसफर ऑर्डर जारी हो गया है। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी जोगिंदर शर्मा को रेवाड़ी भेजा गया है। वे रेवाड़ी में डीएसपी के पद ड्यूटी संभालेंगे। इससे पहले वह पंचकूला के कालका में एसीपी के तौर पर कार्यरत हैं।

बता दे कि जिला परिषद एवं DRDA के सीईओ विकास यादव का (Transfer)तबादला हो गया है। वर्ष 2016 बैच के एचसीएस अधिकारी विकास यादव को पलवल में शुगर मिल्स का मैनेजिंग डायरेक्टर (एमडी) बनाया गया है।

इससे पहले विकास रेवाड़ी एसडीएम के तौर पर सेवाएं दे थे। बाद में उनक जिला परिषद का सीईओ बना दिया गया था। अब वह पलवल में सेवाएं देंगे।