BREAKING NEWSHARYANAPOLITICALREWARI

Haryana: रेवाड़ी में जिंदा बुजुर्ग को मृत दिखाकर कर दी पेंशन बंद

Haryana :हरियाणा के जिला रेवाड़ी के कस्बा बावल में एक अजीब मामला सामने आया है। विभाग ने एक 80 वर्षीय बुजुर्ग को मृत दिखाकर उसकी बुढ़ापा पेंशन बंद कर दी गई। वह जिंदा होने के सबूत लेकर पिछले 10 माह से समाज कल्याण विभाग व अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय के चक्कर काट कर थक चुका है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं की जा रही है।

 

BABA MOHANRAM MELA BHIWADI
Bhiwadi News: बाबा मोहनराम का तीन दिवसीय लख्खी मेला 13 मार्च से: कलेक्टर ने की तैयारियों की लेकर ली बैठक

बता दे बावल क्षेत्र के गांव अलावलपुर 80 वर्षीय लाल सिंह की पिछले कई वर्षों से बुढ़ापा पेंशन बनी हुई थी। लेकिन समाज विभाग की लापरवाही ने इस बुजुर्ग की 10 माह पूर्व पेंशन बंद कर दी गई है। विभाग के रिकोर्ड में उसकी मृत्यु हो चुकी है। जब बुजुर्ग के बैंक खाते में पेंशन पहुंचनी बंद हो गई तो उसे इसका पता चला।Haryana

बैक मैनेजर ने बताया कि लालसिंह को बताया कि उसकी बुढ़ापा पेंशन 15 फरवरी से बंद पड़ी है। उसके बाद वह बुर्जग समाज कल्याण विभाग के कार्यालय पहुंचा और पेंशन नहीं आने का कारण पूछा। विभाग ने अधिकारी व कर्मचारी ने उसे बताया कि-‘तुम तो मर चुके हो, इसलिए पेंशन बंद हुई है’।

TODAY TAZA NEWS
Breaking News: रेवाड़ी में दिव्यांगजनों के लिए जांच शिविर आज

जिंदा सबूत लेकर घूम रहा बुजुर्ग: बुजुर्ग ने उन्हें बताया कि- ‘मैं ही लाल सिंह हूं और आपके सामने जीवित खड़ा हूं’, लेकिन विभाग ने उसकी एक नहीं सुनी। नतीजतन उसकी 10 माह से पेंशन बंद पड़ी है और वह इसे चालू कराने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है।

 

KRISHAN PAWAR
Haryana News: इस गांवों की हुई बल्ले बल्ले, हरियाणा में अब इन खेतों के रास्ते होंगे पक्के, इतना बजट हुआ मंजूर

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now

Gopal Tiwadi

मै पिछले कई सालो ने इस फील्ड में कार्यरत हूं। फिलहाल Best24News का मै ओनर हूं, मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम, नौकरी, मनोरजन संबधी खबरे अपडेट की जाती है। हमारा मकसद जल्दी व सही खबरे उपलब्ध करवाना है। More »
Back to top button