Traffic Challan : पुलिस द्वारा हाईवे न 48 पर गलत लेन ड्राइविंग का स्पेशल अभियान चलाया गया। इस अभियान चलते यातायात पुलिस ने वाहन चालको द्वारा गलत लेन ड्राइविंग करने पर 62 चालान किए गए। इतना ही 6 वाहन चालको पर धारा 285 बीएनएस के तहत कार्रवाई करके वाहनों को जप्त किया गया है। Traffic Challan
सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यातायात के नियमों की पालना दृढ़ता से करवाई जाए। मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत गलत लेन ड्राइविंग करके नियमों की उल्लघंना करने वाले वाहनों चालको के रोजाना चालान किए जाए। जिससे सड़क सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और सड़क हादसों से बचा जा सके।Traffic Challan
किया जागरूक: रेवाडी यातायात पुलिस कीे ओर से चालको को यातायात नियमों की पालना नहीं करने की वजह से अधिकतर हादसे होते हैं। सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने व वाहनों के सुचारू रूप से आवागमन के लिए मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत निर्धारित गति सीमा व लेन ड्राइविंग व रॉन्ग साइड वाहन न चलाने की वाहन चालकों से लगातार अपील की जा रही है। फिर भी वे मनमानी करते है।Traffic Challan