Rewari: वालीबॉल खिलाडिय़ों के चयन के लिए ट्रायल 21 को

VOLLETBAL SPORTS

Rewari :जिला वालीबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सब जूनियर तथा सीयिर वर्ग का जिला स्तरीय टूर्नामेंट आगामी 21 दिसंबर शनिवार को करावरा मानकपुर स्थित ग्लैक्सी इंटरनेश्नल स्कूल में कराने का निर्णय लिया गया।Rewari

यहां होगी ट्रायल: बता दे कि जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन तथा जिला वॉलीबॉल संघ के बैनर तले जिले के गांव करावरा मानकपुर स्थित ग्लैक्सी इंटरनेश्नल स्कूल में जिला स्तरीय टूर्नामेंट व प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता के लिए ट्रायल 21 दिसंबर को किया जाएगा।Rewari

इस दौरान प्रदेश स्तरीय ओपन टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीम का भी चयन किया जाएगा। बैठक में वालीबॉल खेल को जिले में बढ़ावा देने तथा खेल प्रतिभाओं को तराशकर उन्हे उचित मंच प्रदान करने संबंधी विभिन्न विषयों पर विस्तार से मंथन भी किया जाएगाRewari

बैठक में एसोसिएशन में वाइस प्रेजिडेंट निशांत यादव, सचिव पूर्व कोच युधिष्ठिर यादव, कोषाध्यक्ष् गौरव देशवाल, गौरव यादव, जगदीप, प्रेम यादव, अरविंद यादव व विपिन यादव आदि मौजूद रहे।Rewari