Haryana: NAAC टीम पहुंची खरखडा महाविद्यालय, निरीक्षण के बाद दिए ये निर्देश

नैक टीम पहुंची खरखडा महाविद्यालय, निरीक्षण के बाद दिए ये निर्देश
नैक टीम पहुंची खरखडा महाविद्यालय, निरीक्षण के बाद दिए ये निर्देश

Haryana : खरखडा के राजकीय महाविद्यालय में नैक टीम द्वारा महाविद्यालय का दो दिन तक औचक निरीक्षण किया गया। टीम ने सुझाव व निर्देश भी दिए।

 

टीम में डा टागरलाल खान प्रोफेसर विद्यासागर विश्वविद्यालय मिडनापुर अध्यक्ष, डा संजय पंत कुमांयू प्रोफेसर विवि नेनिताल समन्यवक, डा अमूथा पाण्यिन तमिलुनायडू , गुरूग्राम से कुसुम बरेजा शामिल रही प्राचार्य डा अर्चना सूटा की ओर से टीम स्वागत किया।Haryana

प्राचार्य ने बताया कि टीम ने पिछले साल को शैक्षणि व गैर शैक्षिक का मूल्यांकन किया। टीम ने यूजी व पीजी विभागों, विभिन्न प्रकोष्ठों महिला प्रकोष्ठ, कानूनी प्रकोष्ठ, रेड क्रॉस, एनएसएस, कॉलेज लाईब्रेरी, रसायन लैब, भौतिकी लैब, कम्प्यूटर लैब व भूगोल लैब आदि का निरीक्षण किया।Haryana

टीचिंग व नान ​टिचिंग सदस्योंं से मुलाकात की। दोहपर बाद आईजीयू के उपकुलपति डा जेपी यादव की उपस्थिति में सुझाव निर्देश दिए। टीम ने कालेज प्रबंधन व व्यवस्था की सराहनी की।Haryana