First Satellite Toll: वाहन चालकों के लिए बडी खुशी के युवाओं के लिए अच्छी खबर है। हरियाणा के साइबर सटी गुरुग्राम जिला देश का ऐसा पहला शहर बनाया जाएगा। जहां सैटेलाइट टोल प्लाजा बनाया जाएगा।
जानिए कहां लगाया जाएगा सैटेलाइट टोल प्लाजा: बता दे कि देश का पहला सैटेलाइट टोल प्लाजा गुरुग्राम यानि साइबर सीटीमें में बनने जा रहा है । राव नरवीर सिंह ने इस बावत जानकारी दी। वे बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र की सेक्टर 83 स्थित सोसाइटी एमआर पाम गार्डन में एक कार्यक्रम शामिल होने आए थे।
जानिए कैसे काम करेगा ये सिस्टम: बता दे कि इस सिस्टम के तहत वाहन चालकों को टोल गेट पर रुकने की जरूरत नहीं पडेगी। वाहन चलाते समय ही टोल टैक्स चालक के खाते से सीधा ही केस यानि टोल टैक्स काट लिया जाता है।First Satellite Toll
जानिए सैटेलाइट बेस्ड टोल सिस्टम क्या है?
बता दे कि नए सिस्टम को सैटेलाइट बेस्ड टोल सिस्टम नाम दिया है। इसमें फास्टैग स्कैन करने की जरूरत नहीं होगी। यानि सैटेलाइट की मदद से कार की पहचान करके टोल लिया किया जाएगा। फिलहाल FASTag प्रभावी है, लेकिन धीरे-धीरे पूरा सिस्टम सैटेलाइट से करने पर कार्य जारी है।
इस टोल को लेकर सबसे अहम बात यह है कि आप जितनी दूरी की यात्रा करेंगे, प्रति किलोमीटर के हिसाब से उतने ही किलोमीटर का टोल टैक्स काटा जाता है। यानि जितना यूज उतना ही टैकस पोलिसी यूज होगी।
बता दे कि ये GPS टोल कलेक्शन सिस्टम ग्लोबल नेवीगेशन सेटेलाइट सिस्टम पर आधारित होगा। इस टॉल से सेंसर वाहन की सटीक लोकेशन ट्रैक की जाएगी तथ्रा तय की दूरी के हिसाब से ही टोल टैक्स काटा जाएगा।
वाहन चालकों के होगा फायदा: बता दे कि तकनीक वाहन चालकों के लिए बेहद फायदेमंद होगा। टोल प्लाजा पर लगने वाले जाम से बचने से राहत मिलेगी।
सबसे अहम बात यह है कि यह कदम केवल यातायात को सुगम बनाएगा। बता दे हरियाणा के गुरुग्राम में सैटेलाइट टोल प्लाजा की शुरुआत हरियाणा को तकनीकी रूप से बडा कदम होगा।
टोल कब होगा शिफ्ट: राव नरबीर ने बताया कि खेड़की दौला टोला टोल को जल्द ही शिफ्ट किया जाएगा, लेकिन इसको शिफ्ट करने का प्रोग्राम चल रहा है। इसके शिफ्ट होने से यहां पर जाम से निजात मिल जाएंगी।
बता दे कि खेड़की दौला टोला टोल को शिफ्ट करके पचगांव ले जाया जाएगा। इसी को लेकर हरियाणा में नितिन गडकरी द्वारा यहां सैटेलाइट टोल प्लाजा बनाने की योजना पर विचार किया जा रहा है।First Satellite Toll