Delhi Weather News : खराब प्रदूषण को लेकर हमेशा चर्चा में रही दिल्ली से इस बार एक बहुत ही अच्छी खबर सामने आ रही है। करीब नौ साल बाद पहली बार दिल्ली में दिसंबर माह में हवा इतनी साफ दर्ज की गई है कि कई सालों को रिकोर्ड का तोड दिया है। जिसने भी इस बार मेंं सुना वह चौक गया है। लेकिन ये हम नहीं बल्कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के रिकोर्ड दर्ज करवा रहे है।
जानिए दिसंबर का AQI का हाल: बता दे इस साल यानि 2024 दिसंबर में 1 से 15 तारीख के बीच जब दिल्ली की AQI की जांच की केवल एक दिन दिन को छोडकर खराब नही रही। इतना ही इस महीने के पहले 15 दिनों में 6 दिन ऐसे रहे जब हवा की गुणवत्ता ‘मध्यम’ रही। यानि इस बार AQI लेबल घातक नहीं रहा।
9 साल का तोडा रिर्कोड: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार पिछले वर्षों में दिसंबर के पहले 15 दिनों का औसत AQI 2021 में 322, 2020 में 335, 2019 में 321, 2018 में 330, 2017 में 304, 2016 में 367 और 2015 में 323 रहा।
जबकि दिसंबर 2023 में 1 से 15 तारीख के बीच औसत AQI 238 दर्ज किया गया। जो पिछले 9 वर्षों में सबसे कम है। इससे पहले 2022 में इस अवधि का सबसे कम औसत AQI 301 था। यानि करीब 9 साल का रिकोर्ड इस बार टूट गया है।
दिल्ली की हवा इस बार क्यों है साफ: मौसम विज्ञान विभाग के अनुसाार “दिसंबर में आमतौर पर मध्यम से घना कोहरा होता है, जिससे प्रदूषकों के फैलने में मुश्किल होती है। लेकिन इस बार अधिकांश दिनों में हवा की गति औसतन 8-10 KM /phही रही । इतना ही नही कई दिनों में यह 20 किमी/घंटा तक पहुंची।”
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार हवा की गुणवत्ता में सुधार के पीछे मुख्य कारण मौसम की अनुकूलता है। उत्तर-पश्चिम भारत में पूरे महीने तेज और स्थिर हवाएं चलीं, जिससे प्रदूषक तत्वों का फैलाव संभव हुआ। यानि हवा चलने से प्रदूषण का स्तर ठीक रहा।
अगर इसके अलावा, दिल्ली-एनसीआर की बात करें तो वहां भी अधिकांश दिनों में आसमान साफ रहा यानि मौसम ठीक ही रहा। मैदानों में नमी की कमी और कोहरे की अनुपस्थिति ने भी प्रदूषण के स्तर को घटाने में सहयोग किया है।
इतना ही नहीं नवंबर में भी देखा गया ज्यादा कोहरा हीं रहा। इतना ही नहीं दिसंबर में कोहरा न के बराबर ही रहा है । कोहरा कम होने व तेज हवा के चतले इस बार बार दिल्ली, हरियाणा व एनसीआर में हवा की गुणवत्ता बेहतर रही।