Haryana: लेफ्टिनेंट बने जडथल के दिशु सैनी, गांव पहुंचने पर जोरदार स्वागत

Haryana: Rewari  के गांव जडथल के रहने वाले दिशु सैनी ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी परीक्षा पास करके प्रशिक्षण लेकर भारतीय नौसेना में लेफ्टिनेंट के पद पर कमीशन हुए हैं।Haryana

DISHU SAINI JARTHAL

उनके गांव पहुचने पर सरपंच राज बहाुदर, ब्लॉक समिति पूर्व मेंंबर बिजेद्र चौहान व ग्रामीणों ओर से स्वागत किया गया।बता दें कि जडथल के रहने वाले किसान रामबीर सैनी के बेटे दिशु सैनी ने 2020 में संघ लोक सेवा आयोग द्वारा भारतीय राष्ट्रीय रक्षा अकादमी की परीक्षा पास की थी।

 

 

14 दिसंबर को वे कमीशन हुए है। सैनी की कमीशन ऑफिसर बनने पर परिवार के साथ् घर पर खुशी का माहौल है। उनके गांव पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किय गया। गांव में बेड बाजे के साथ स्वागत यात्रा निकाली गई।