Haryana News: रेवाड़ी की छात्राओं का Haryana Lavel पर दबदबा कायम, जीता द्वितीय पुरस्कार

Haryana News:  गुरुग्राम में आयोजित  NCERT  द्वारा राज्य स्तरीय प्रोग्राम में रेवाड़ी के पीएमश्री कन्या विद्यालय की छात्राओं ने सराहनीय प्रदर्शन करते हुए प्रदेश स्तर पर फॉक डांस में दूसरा स्थान हासिल किय है।

बता दे कि एससीआरटी(,राज्य शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद) गुरुग्राम द्वारा आयोजित “नेशनल फॉक डांस एवं रोल-प्ले कंपटीशन 2024-25 में विभिन्न जिलों की 22 टीमों ने भाग लिया था।Haryana News

 

REWRI AWARD

स्टेट लेबल पर मिला दूसरा स्थान: रेवाड़ी के पीएमश्री कन्या विद्यालय की छात्राओं ने एक बार फिर से राज्य स्तर पर फॉक डांस में जीत का परचम लहराते हुए दूसरा स्थान हासिल किया।

Haryana News – सानिया, मुस्कान, प्रतिज्ञा, चांदनी और इशिका की टीम ने संस्कृत प्राध्यापिका संयोगिता द्वारा लिखे गाने “संयुक्त परिवार का महत्व” पर अपनी प्रस्तुति देकर राज्यभर में दूसरा स्थान हासिल किया है।Haryana News

 

 

Haryana News: रेवाड़ी की छात्राओं का Haryana Lavel पर दबदबा कायम, जीता द्वितीय पुरस्कार
Haryana News: रेवाड़ी की छात्राओं का Haryana Lavel पर दबदबा कायम, जीता द्वितीय पुरस्कार

किया स्वागत: विद्यालय पहुंचने पर टीम का भव्य स्वागत किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी  दिनेश गुप्ता ने विद्यालय में छात्राओं तथा अध्यापिका को सम्मानित किया। प्राचार्य धर्मवीर यादव तथा समस्त स्टाफ सहित गणमान्य लोगों ने छात्राओं को शुभकामनाएं दी।

टीम लीडर संस्कृत अध्यापिका संयोगिता ने बताया कि उनके स्कूल की छात्राओं द्वारा पहले भी राज्य स्तर के पुरस्कारों को जीतकर स्कूल का नाम रोशन किया है।