Haryana : यहां के भिवाडी से मोड से हरियाणा रोडवेज में बैठी महिला के पर्स से करीब तीन लाख के जेवरात व 45 सो रूपए नकदी चोरी हो गए। चलती बस में हुई चोरी से पुलिस भी दंग रह गई।Haryana
थाना धारूहेड़ा पुलिस (Rewari Police) को दी शिकायत में महेश्वरी की रहने वाली मनीषा पत्नी उमेश ने बताया कि वह बस से अपने पीहर जा रही थी। उसने भिवाड़ी से मोड से हरियाणा रोडवेज में बेठी थी।Haryana
हाईवे पर बस रूकी जब वह पर्स से बच्चे के लिए कुछ सामान के लिए पैसे निकालने लगी तो उसके होश उड गए। उसके पर्स से सोने की चैन, मंगलसूत्र, सोने की अंगूठी, सोने की नाक की लोंग, झूमके व 4500 रु नकदी गायब मिली।Haryana
कुल सामान की कीमत करीब तीन लाख रूपए आंकी गई है। महिला ने अपनी पति को सूचना दी। पति ने पुलिस को शिकायत की। थाना धारूहेड़ा पुलिस ने चोरी के आरोप मे मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।Haryana