Haryana : सीआईए ने एनएच-352 पर गांव चांदनवास के पास ढाबा संचालक और सहयोगी को गोली मारकर जानलेवा हमला करने के मामले में पांच हजार रूपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
काबू किए आरोपित पहचान गांव नैनसुखपुरा निवासी रोहित उर्फ राहुल उर्फ रोहित नैनपुरिया के रूप में हुई है। पुलिस इस मामले में दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
जानिए क्या था मामला: बता दे कि रोहडाई निवासी सुनील कुमार ने गांव कतोपुरी निवासी प्रवीण के साथ मिलकर मिलकर में एनएच-352 पर गांव चांदनवास के निकट होटल खोला हुआ है। 27 अक्टूबर 2022 की रात्रि को उनके ढाबे पर दो लड़के बाइक पर खाना लेने आए।
खाना खाने के बाद जब पैसे मांगे तो मना कर दिया। कहां कि कुलदीप उर्फ कमांडो निवासी रोहडाई से लेने के लिए कहा। आरोतिप नैनसुखपुरा के रहने रोहित व मोहदीनपुर के रहने वाले दीपक उसे खाने के रुपए दे कर चले गए। कुछ देर बार रात को वे कुलदीप के साथ दोबारा होटल पर आए।
आरोपियों ने होटल मालिक प्रवीन पर सीधी फायरिंग शुरू कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। जो बाद में तीनो आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस नेे मामला दर्ज करके दो दीपक उर्फ शूटर व गांव रोहडाई निवासी कुलदीप को वारदात के कुछ ही घंटो के अन्दर गिरफ्तार कर लिया था।
रोहित पर रखा ईनाम: रोहित उसी दिन से फरार चल रहा था। काफी प्रयास के बावजूद आरोपी जब नही मिला तो पुलिस ने रोहित पर 5 हजार का ईनाम घोषित कर दिया। टीम ने उसे शनिवार को काबू करके दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।