ALERT ! इनवेस्ट के नाम पर ठग गिरोह सक्रिय, जानिए कैसे करें बचाव ?

SCAM

ALERT !  कोरोना काल के बाद से साइबर क्राइम तेजी से बढ रहा है। आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल बढ़ने के साथ साइबर अपराध पर लगाम सबसे बड़ी चुनौती बन गया है। आये दिन शातिर नए नए हथकंडे अपना रहे है। ALERT !

रेवाडी मे महिला से ठगी: रेवाड़ी की उत्तम नगर कालोनी की रहने वाली एक महिला से 11 लाख रुपये ठगी हो गई।ALERT !

उत्तम नगर काॅलोनी निवासी मधु यादव ने बताया कि उसे टेलीग्राम पर एक संदेश आया था, जिसमें ऑनलाइन काम आफर दिया था। इसके बाद शातिर द्वारा उनके खाते में 922 रुपये भेजे गए।

 

CRIME NEWS

लालच देकर फसाया: बता दे ये गिरोह मोटा कंमीशन देने का लालच देते है। महिला के खाते मे वापस कुछ पैसे बढ़कर आ गए। जिससे वह मोटा इनवेस्ट करने के चलते उनके चुंगल में आ गई है। शातिर ने कई बार में कुल 11 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली।ALERT !

विश्वास लेकर लगा देते है चूना: शातिर विश्वास जीतने के लिए मुनाफे की रकम को वापस भी करते रहते है। धीरे-धीरे साइबर अपराधियों पर विश्वास बढ़ जाता है। जालसाज बड़ी राशि के निवेश करवा लेते है। उसके बाद मोकापर उसके खाते को ब्लॉक कर देते है।ALERT !

 

ठगी से बचने के उपाय

  • वेबसाइट जांचें: वेबसाइट सर्च से प्राइमरी सूचना मिल सकती है। लेकिन उसे वेरीफाई भी करें ताकि फर्जी​ गिरोह से बचा जा सके।
  • फीडबैक लें: जहां आप बड़ी राशि खर्च करने वाले हैं, वहां फीडबैक जरूर लें। यह आपके काम आएगा। ज्यादा लालच आपकी राशि का डूबो सकता है।
  • एक्सपर्ट से सलाह लें: ठगी से बचने का सबसे सही तरीका एक्सपर्ट से सलाह लें। अन्यथ अपनी गाढ़ी कमाई गंवा बैठेगे।
  • रजिस्ट्रेशन चेक करें: संबंधित फर्म का रजिस्ट्रेशन जरूर चेक करें। ऐसे मे गिरोह के बहकावे से दूर रहे।