Haryana: औद्योगिक कस्बे में खेतो से चोरी की वारदाते नही थम रही है। चोर गांव गुजर घटाल से 8 किसानो के खेतों में टयूबवैल से नोजल, केबल व स्टारटर चोरी कर ले गए। सुबह जब किसान खेत में पहुंचे तो चोरी का खुलासा हुआ। Haryana
थाना सेक्टर छह पुलिस का दी शिकायत मे गुर्जर घटाल के रहने वाले सत्यपाल ने बताया कि उसके चोर उसके खेत से 15 नोजल, 70 फीट केबल, स्टारटर चोरी कर ले गए वही पास ही किसान रामेश्वर के टयूबवैल से 11 नोजल 30 फीट केबल स्टारटर, बदलू के टयूबवैल से 10 नोजल 50 फीट केवल, स्टारटर, राजपाल के टयूबवैल से 12 नोजल 70 फीट केबल स्टारटर , ईश्वर के टयूबवैल से 15 नोजल व पतराम के टयूबवैल से 7 नोजल चोरी कर ले गए। Haryana
थाना सेक्टर छह पुलिस ने चोरी के आरोप मे मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कस्बे में चोरियां नही थम रही है। दो दिन पहले रसगण व डूंगरवास से खेतो से हजारों रूपए की केवले चोरी कर ले गए।Haryana