Haryana: जिला रेवाड़ी के ग्राम नैचाना स्थित पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रांगण में रविवार 22 दिसम्बर प्रातः 09:30 बजे पूर्व छात्र मिलन समारोह (एल्यूमिनी मीट) आयोजित की जाएगी।Haryana
हर वर्ष की भांति इस समारोह में विद्यालय से पढे लगभग 2000 छात्र-छात्राओं को आमंत्रित किया गया है। साथ ही इस विद्यालय से जुड़े पूर्व शिक्षक शिक्षिकाओं को भी निमंत्रण दिया गया है।Haryana
विद्यालय से पढे छात्र-छात्रा आज समाज के विभिन्न क्षेत्रों में जैसे- राजनिति, शिक्षा, समाज सेवा, चिकित्सा, अभियांत्रिकी, प्रशासनिक सेवा तथा सेना आदि में नये-नये आयाम स्थापित कर रहें है। इस कार्यक्रम के माध्यम से वे अपने अनुभव सांझा करेंगे तथा विद्यालय में अध्ययनरत अपने छोटे भाई बहनों का मार्गदर्शन करेंगे।Haryana
जनवि प्राचार्य सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि इस विद्यालय से शिक्षा ग्रहण कर निकले छात्र-छात्रा देश ही नहीं अपितु विदेशों में भी अपनी सेवाए दे रहे है।Haryana
एल्यूमिनी मीट की परम्परा के अनुसार इस वर्ष बैच 2006 इस समारोह की समस्त गतिविधियों का संचालन करेगा। एल्यूमिनी एसोसिएशन के अध्यक्ष नितेश यादव ने सभी पूर्व छात्र-छात्राओं से अपील की है कि कार्यक्रम में उपस्थित होकर इसकी सफलता सुनिश्चित करें।Haryana