Haryana : कोसली पुलिस ने बुजुर्ग को बाइक पर लिफ्ट देकर 45 हजार रुपये की ठगी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान जिला गुरुग्राम के गांव दिनोकरी निवासी रामकिशोर उर्फ बबलू के रूप में हुई है।
नकदी बरामद: पुलिस ने आरोपी को काबू करके उसके कब्जे से 45 हजार रुपये व वारदात में प्रयोग की गई बाइक को बरामद कर लिया है। आरोपी को पूछताछ के लिए एक दिन के रिमांड पर लिया है।
जानिए क्या था मामला: बता दे कि गांव कान्हड़वास निवासी बुजुर्ग नरसिंह 9 दिसम्बर को कोसली के एक बैंक से 95 हजार रुपये निकलवाये थे। जब वह बैंक से बाहर आया तो उसे एक युवक मिला। युवक ने उससे कहा कि दादा मै भी आपके गांव का हूं। मेरे पास बाइक है आपको घर छोड़ दूगा। इसके बाद बुजुर्ग उसकी बातों में आ गया तथा बाइक पर बैठ गया।
यू छीनी नकदी: बता दे कि युवक बाइक को मोड़कर कोसली बाजार की तरफ ले आया। युवक ने कहा उसे बाजार से सामान लेना पास पैसे मुझे देदो आपकों गांव में पहुंचर दे दूंगा। जैसे ही बुजुर्ग ने नोट निकाले तो वह युवक 45 हजार छीनकर बाइक से फरार हो गया।
सीसीटीवी से दबोचा: पुलिस ने बैंक के पास लगे कैमरे से
लेकर आरोपी की फोटो ली। कोसली में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी। पुलिस ने शुक्रवार को रामकिशोर उर्फ बबलू को गिरफ्तार कर लिया है।