Haryana: रेवाड़ी के कबाडी को अश्लील हरकत करना पडा महंगा, अब काटनी होगी जेल

REWARI COURT

Haryana: हरियाणा के रेवाड़ी में नाबालिग बच्चे से अश्लील हरकते करना एक कबाडी को महंगा पड गय। रेवाड़ी अदालत ने दोषी को 5 साल कैद की सजा सुनाई है। इतना ही नही उस पर 5 हजार रुपए का जुर्माना भी किया है। Haryana

पुलिस रेवाड़ी ने बताया कि एक युवक ने आरोप लगाया था कि 28 अगस्त 2022 को उसने कबाड़ी का काम करने वाले उत्तर प्रदेश के जिला बरेली के गांव भेटा बदरू निवासी हब्बी उर्फ हैप्पी को अपनी एक पुरानी मोटरसाइकिल बेची थी।Haryana

मोटरसाइकिल स्टार्ट नही हई। इसी के चलते उसने अपने 12 साल के बेटे को मोटरसाइकिल को धक्का लगाने के लिए हब्बी उर्फ हैप्पी के साथ भेज दिया था। वहां पर आरोपी हब्बी उर्फ हैप्पी ने बच्चे के साथ अश्लील हरकतें करनी शुरू कर दी थी।Haryana

बच्चे जब घर आया तो रोने लगा। उसने वापस आकर परिवार को उसकी हरकतों के बारे में बताया। जब वह वहां तक तक वह फरार हो गया था। बच्चे के पिता की शिकायत पर सदर थाना  Rewari police  ने मामला दर्ज कर उसे काबू किया गया था।Haryana