मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana: रंगदारी मांगने आए युवक ने दुकानदार से छीना फोन, उसी फोन से दबोचा गया

On: December 10, 2024 8:05 PM
Follow Us:
ARRESTED

Haryana:  थाना बावल पुलिस ने बावल बाजार में मोबाइल दुकानदार से रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपित को पुलिस ने वारदात के करीब 2 घंटे के अंदर ही दबोच लिया है। आरोपी ने दुकानदार से जो फोन छीना था उसी फोन के जरीय उसे काबू किया गया।

 

ये किया काबू: पुलिस ने रंगदारी के आरेप में मोहल्ला आनंद नगर बावल निवासी भूपेंद्र उर्फ भूपी को काबू कर लिया है। हालाकि इसके साथ वाला एक युवक अभी फरार है। Haryana

यह भी पढ़ें  PM Kusum Yojana: किसानों के लिए खुशखबरी, सोलर पंप पर 90% तक पा सकते हैं सब्सिडी, इस तरह करें आवेदन

जानिए क्या था मामला: बता दे कि बावल के पंजाबी मोहल्ला निवासी राजन ने सर छोटू राम चौक के नजदीक मोबाइल फोन की दुकान है। 7 दिसंबर को मोहल्ला आनंद नगर बावल निवासी भूपेंद्र उर्फ भूपी व उसका साथी मोनू गुर्जर उसकी दुकान आया ओर मंथली मांगले लगा।Haryana

THANA BAWAL

मना करने पर  लकड़ी का डंडा मारकर उसकी दुकान का शीशा तोड़ दिया। इतना ही नहीं दोनों उसे रंगदारी नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी तथा काउंटर पर रखा मोबाइल फोन को छीन ले गए।Haryana

यह भी पढ़ें  Haryana : हरियाणा की सड़कों पर नहीं दिखेंगे आवारा पशु, सैनी सरकार का बड़ा फैसला

मामला दर्ज कर जांच शुरू: पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना बावल में मामला दर्ज करके आरोपी भूपेंद्र उर्फ भूपी को गिरफ्तार कर लिया। हांलाकि इसके साथ रहे दूसरा आरोपी अभी फरार है। ​जो फोन दुकान से छीना थी उसी से आरोपी पकडा गया।

Best24News

ताज़ा हिंदी खबरों का विश्वसनीय स्रोत — Best24News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, शिक्षा और टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर जरूरी अपडेट। हम देते हैं तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबरें, वह भी सरल और स्पष्ट भाषा में, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now