Railway News: हरियाणा में 5700 करोड की लागत से ​बिछाई जाएगी नई रेलवे लाईन, नूह, झज्जर, पलवल, गुरुग्राम और सोनीपत की होगी कनेक्टिविटी

RAIL LINE

Railway News:  हरियाणा में लंबे समय से इंतजार कर लोगो की रेलवे को लेकर बडी मुराद पूरी होने वाली है। हरियाणा में करीब 5700 करोड़ की लागत से नई रेलवे लाईन बिछाई जाएगी। बता दे कि हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर (HORC) परियोजना के तहत नई रेलवे लाइन का निर्माण किया जाएगा। इसके निर्माण से नूह, झज्जर, पलवल, गुरुग्राम और सोनीपत जिलों में कनेक्टिविटी बेहतर होगी। Railway News

 

हरियाणा में एक नई रेलवे लाइन का निर्माण हो रहा है, हरियाणा के सोनीपत व पलवल सहित कई राज्यों के लिए वरदान साबित होगा। इस परियोजना पर कुल 5700 करोड़ की लागत से तैयार होने वाली इस परियोजना से काफी लोगों को कई लाभ मिलेंगे। Railway News

Delhi NCR  पर यातायात का दबाव घटेगा: सबसे अहम बात यह है नई रेलवे लाईने से दिल्ली-एनसीआर पर यातायात का दबाव कम हो जाएगा। इस रेलवे लाइन न केवल हरियाणा के लिए बल्कि पड़ोसी राज्यों के लिए भी लाभकारी साबित होगी। इससे इन राज्यों के बीच कनेक्टिविटी मजबूत होगी और ट्रैफिक की समस्या में भी राहत मिलेगी। Railway News

rail line

 

126 किलोमीटर लंबी परियोजना: बता दे कि हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर, जो पलवल रेलवे स्टेशन से लेकर सोनीपत के हर्षाना कलां रेलवे स्टेशन होगी। इस परियोजना का उद्देश्य हरियाणा के शहरो को जोडने के साथ साथ विकास को और अधिक गति देना है।

इतने करोड़ रुपये होगा निवेश: इस परियोजना में कुल 5700 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। यह निवेश न केवल रेलवे के बुनियादी ढांचे को बेहतर करेगा, बल्कि इससे क्षेत्रीय विकास में भी मदद मिलेगी। सबसे अहम बात यह है इस योजना से बडी संख्या में युवाओं केा रोजगार मिलेगा। Railway News

 रोजगार: इस रेलवे लाईन से काफी लोगो को रोजगार ​मिलेगा। जहां-जहां से यह रेलवे लाइन गुजरेगी, वहां नई रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे। इतना ही नहीं भूमि ​अधिग्रहण के चलते जमीनों के दामों में भी बढोतरी होगी। Railway News

जानिए कहां से गुजरेगी ये रेलवे लाइन: ​बता दे कि हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर (HORC) परियोजना के तहत इस नई रेलवे लाइन का निर्माण किया जा रहा है। सेक्शन A के तहत धुलावट से लेकर बादशाह तक 29.5 किलोमीटर लंबी इलेक्ट्रिफाइड डबल ट्रैक रेलवे लाइन बिछाई जाएगी। जो नूह और गुरुग्राम जिलों से होकर गुजरेगी। Railway News