Haryana, Best24News: Kurukshetra murder news
हरियाणा के कुरुक्षेत्र में शनिवार को एक ही परिवार के पति, पत्नी, उनका बेटा और बहू सहित 4 लोगों की निमर्म हत्या कर दी गई। इतना ही नहीं एक बच्चे की हालत गंभीर है। एक साथ हुए चार हत्याओ से सनसनी मच गईं Haryana

सुबह चला पता: रविवार सुबह जब कोई परिवार से नहीं उठा तो वे उनके मकान मे पहुचे तो दंग रह गए। पड़ोसियों ने सूचना पुलिस को दी। परिवार के कई सदस्य खून से लथपथ हालत में मिले।
पुलिस ने बताया कि शनिवार रात को नैब सिंह पत्नी के (Murder in Haryana) साथ जहां घर के नीचे कमरे में सो रहे थे। वहीं बेटा-बहू और पोता ऊपर बने कमरे में थे। सुबह जब कोई ही उठा तो पडोसियों ने आवाज लगाई।
जानिए किसकी हुई हत्या: बता दे कि नैब सिंह कुरुक्षेत्र में जज के रीडर थे। उनके बेटे दुष्यंत शाहाबाद कोर्ट में कार्यरत थे। सुबह जब लोग कमरे मे पहुंचे तो यहां नैब सिंह व उसकी पत्नी इमरित कौर की मौत हो चुकी थी, जबकि बेटे, बहू व पोते की सांस चल रही थी।
उनको अस्पताल पहुंचाया गया तो वहां बहू अमृत कौर व बेटे दुष्यंत ने भी दम तोड़ तोड़ दिया। वहीं नैब सिंह का पोता केशव (13 साल) घायल है। Kurukshetra murder news

वारदात की सूचना पाकर पुलिस और फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर गई। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी पुलिस खंगाले जा रहे है।
घर से नहीं मिला कोई हथियार: थाना शाहबाद के SHO सतीश कुमार ने बताया कि जांच की जा रही हैं मौके पर कोई हथियार नही मिला है। पुलिस और फोरेंसिक टीम में जांच कर रही हैं।

















