Haryana: रेवाड़ी में मोबाइल संचालक से मांगी रंगदारी, विरोध ​करने पर कर दिया ऐसा काम ?

rangdari

Haryana:  हरियाणा के जिला रेवाड़ी में बदमाशो का कहर नही थम रहा हैं पिछले माह फायरिंग करकेे सरेआम स्वर्णकार से लूट की थी वहीं शनिवार को बावल एक मोबाइल की दुकान पर दुकान से फिरोती मांगी। जब उसने मना किया दुकान में तोड़फोड़ कर दी और फरार हो गए।

THANA BAWAL

पुलिस को कोई भय नही: सरेआम मांगी जा रही रंगदारी से साफ जाहिर है कि बावल मे बदमाशों का पुलिस भी भ्य नही है। दुकानदार राजन ने बताया कि उसने बावल के सर छोटू राम चौक पर मनीष मोबाइल के नाम से दुकान की हुई है। वह आज अपनी दुकान पर अकेला बैठा हुआ था।

उसी समय दो युवक उसकी दुकान में घुसे तथा मंथनी देन की बात कही। जब उसने पैसे नहीं देने मना किया तो उसकी दुकान में तोड़फोड़ करके जान से मारने की धमकी दी। Haryana

बावल थाना प्रभारी सुखबीर ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ युवकों ने मोबाइल की दुकान में तोड़फोड़ की। दुकानदार से शिकायत भी मिल गई। आस पास के कैमरे खंगाले जा रहे है ताकि उनको पकडा जा सके। Haryana