Sports News: धारूहेड़ा: दिल्ली जयपुर हाईवे स्थित हीरो मोटो कोर्प कंपनी की ओर से इंटर डिपाटमेंट खेल उत्सव किया गया। तीन दिन तक चली कबड्डी प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हो गया है। टॉप रही दो टीमों को फरवरी में आयोजित प्रतियोगिता में खेलने का मौका दिया जाएगा।
बता दे हर साल कंपनी में खेल महोत्सव के चलते कबड्डी, किक्रेट, दौड, फुटबाल, बॉलीवाल, महिला कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की जाती है। गुरूवार से शनिवार तक दिन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता मालपुरा गुरूकुल में आयोजित की गई। Sports News
खेल प्रभारी संदीप सिंह ने विजेता रही दो टीमों को जनवरी में आयोजित हीरो खेल उत्सव को भागीदारी का मौका दिया जाएगा तथा वहां पर विजेता रहने वाली टीमो को हरियाणा सरकार की ओर से गुरूग्राम में आयोजित खेलों में शमिल होगी।
इस मौके पर अब्दुला मलिक, पवन, सत्यबीर चौहान, ओमबीर, सुरेश खान, अनिल, छगन चौहान, शलैस, राजेश, विकास आदि मोजूद रहे।