धारूहेड़ा के सेक्टर छह में थाना प्रभारी ने बैठक लेकर किया जागरूक
Haryana: धारूहेड़ा के सेक्टर छह थाना परिसर में शनिवार प्रभारी संजय सिंह की अगुवाई में थाने के अधीन आने वाले गांवों के पंच सरपंचो, पार्षदा, नंबरदारों व चौकीदारों की बैठक की गई। साफ जाहिर है गांव में किसी भी बाहरी की एंट्री नहीं होनी चाहिए।Haryana
बैठक में गांवों में ठीकरी पहरा लगवाने के संबन्ध में दिशा निर्देश दिए गए। थाना प्रभारी ने कहा कि बढ़ती सर्दी के साथ गाँवों में चोरी की घटनाएं बढ़ने लगती हैं।
इन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए अपने-अपने गांवों में नियमित रूप से ठीकरी पहरा लगवाना सुनिश्चित करें।Haryana
इसके अलावा उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक गांव में पांच सदस्यों की एक पीसफुल कमेटी बनाए जो गांवों में शरारती तत्वों, नशाखोरी करने व संदिग्धों व्यक्तियों पर नजर रखेगी तथा इनकी सूचना नजदीकी थाना प्रबंधक, कंट्रोल रूम या डायल-112 पर देगी।Haryana
इसके अलावा उन्होने कहा चोरी छीपे गांवों में नशे का कारोबार फैल रहा है। गांवो मे दलाल हैHaryana तो युवाओ को नशा परोस रहे है। सरपंच से अपील की है कि ऐसे नशा करने वालों को जागरूक करने तथा इस बारे में पुलिस को सूचना दे।