मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana के इन दो शहरों में बनेगें नए बस स्टैंड, 78.17 करोड़ राशि हुई मंजूर

On: December 7, 2024 10:19 AM
Follow Us:

Haryana: लंबे समय से संघर्ष कर रहे लोंगो के बडी राहत भरी खबर हैं। बजट के अभाव में धारूहेड़ा व रेव़ाडी में अटके बस स्टेंड के लि निर्माण राशी मंजूर हो गई हैं उम्मीद है अगले महीने दोनो जगह निमार्ण शुरू हो जाएगा।

हरियाणा के रेवाड़ी व धारूहेड़ा नए बस स्टैंड बनाने के लिए बजट मंजूर हो गया हैं। इसे विकास कहे या फिर सघर्ष्…..लोगो को तो अब भी विश्वास नहींं हो रहा है ये दोनो काम शुरू हो जाएंगें अब देखना है बजट मंजूर के बाद काम कब शुरू होता है।

रेवाड़ी शहर के प्रजापति चौक पर 20 एकड़ जमीन पर नए बस स्टैंड का निर्माण की मंजूरी मिल गई है। जिसमें 17 एकड़ में बस स्टैंड और वर्कशॉप बनाई जाएगी। जबकि करी जब 3 एकड़ जमीन पर इलेक्ट्रिक बसों के लिए चार्जिंग स्टेशन बनाया जाना है।

यह भी पढ़ें  BJP Meeting: कार्यकर्ताओं व पन्ना प्रमुखों की मेहनत के बल पर बनेगी भाजपा सरकार: मुकेश गौड

विधायक लक्ष्मण यादव ने किया ऐलान: कुछ माह पहले पूर्व विधायक रणधी​र सिंह ने ये दावा किया था कि उनके प्रयास से धारूहेड़ा बस स्टैंड का बजट मंजूर हुआ है। इसके लिए वे सीएम से दो बार मिले थें उनके प्रयास रेवाड़ी जिले के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने दावा किया है उनके प्रयास ये राशि मंजूरी हुई हैंHaryana

REWARI BUS STAND

78.17 करोड़ से बनने दो नए बस Stand: रेवाड़ी व धारुहेड़ा के नए बस स्टैंड जल्द ही साकार रूप लेते दिखाई देने वाले है। प्रदेश सरकार ने रेवाड़ी व धारुहेड़ा के बस स्टैंड के लिए करीब 78.17 करोड़ रुपए की राशि को मंजूरी प्रदान कर दी है। विधानसभा सत्र में (MLA Rewari laxman yadav)  भी रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण यादव ने दोनों बस स्टैंड के निर्माण का मुद्दा प्रमुखता से उठाया था।Haryana

यह भी पढ़ें  Operation shield: कल 'ऑपरेशन शील्ड' को लेकर तैयारी पूरी, उपायुक्त मनदीप कौर ने दी जानकारी

रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने बताया कि उनके विधायक बनने के बाद से ही रेवाड़ी व धारुहेड़ा के (Dharuhera Bus stand)  नए बस स्टैंड के निर्माण को लेकर पूरी गंभीरता से जुटे हुए थे। दोनों बस स्टैंड के निर्माण कार्य शुरू कराने का मुद्दा उन्होंने विधानसभा में भी जोरदार ढंग से उठाया था।Haryana

आपको बता दें कि दिल्ली –जयपुर हाइवे स्थित धारूहेड़ा औद्योगिक क़स्बा के बस स्टैंड का निमार्ण भी कई सालों से अटका हुआह हैं। अब यहां के 12 करोड़ 85 लाख रूपए का बजट आवंटित किया है.

यह भी पढ़ें   Green Field Expressway: UP के एक्सप्रेस वे से बदलेगी हरियाणा के 30 गावों की किस्मत, मिलेगा 600 करोड़ रुपए का मुआवजा

कोसली में अधर में लटका काम: कोसली में अधर में काम लटक हुआ है। कोसली बस स्टैंड का नए तरीके से निर्माण के लिए पहले पुरानी बिल्डिंग तोड़ी जानी है। इस कार्य के लिए 11 लाख 35 हजार रूपए जारी किये जा चुके है।

हाईवे पर बना बस स्टैड बदहाल: दिल्ली –जयपुर हाइवे पर स्थित बावल के पास बनाए गए नए स्टेंड की हालत बदहाल है। यहां पर बसें अंदर नहीं जाती है। लोग हाईवे पर खडे होकर वाहन पकडते है।

Best24News

ताज़ा हिंदी खबरों का विश्वसनीय स्रोत — Best24News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, शिक्षा और टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर जरूरी अपडेट। हम देते हैं तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबरें, वह भी सरल और स्पष्ट भाषा में, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now