Haryana: हरियाणा के रेवाड़ी व धारूहेड़ा नए बस स्टैंड बनाने के लिए बजट मंजूर हो गया हैं। इसे विकास कहे या फिर सघर्ष्…..लोगो को तो अब भी विश्वास नहींं हो रहा है ये दोनो काम शुरू हो जाएंगें अब देखना है बजट मंजूर के बाद काम कब शुरू होता है।
विधायक ने किया ऐलान: कुछ माह पहले पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने ये दावा किया था कि उनके प्रयास से धारूहेड़ा बस स्टैंड का बजट मंजूर हुआ है। इसके लिए वे सीएम से दो बार मिले थें वी एक बा फिर हरियाणा के रेवाड़ी जिले के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने दावा किया है उनके प्रयास ये राशि मंजूरी हुई हैंHaryana
78.17 करोड़ से बनने दो नए बस Stand: रेवाड़ी व धारुहेड़ा के नए बस स्टैंड जल्द ही साकार रूप लेते दिखाई देने वाले है। प्रदेश सरकार ने रेवाड़ी व धारुहेड़ा के बस स्टैंड के लिए करीब 78.17 करोड़ रुपए की राशि को मंजूरी प्रदान कर दी है। विधानसभा सत्र में (MLA Rewari laxman yadav) भी रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण यादव ने दोनों बस स्टैंड के निर्माण का मुद्दा प्रमुखता से उठाया था।Haryana
रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने बताया कि उनके विधायक बनने के बाद से ही रेवाड़ी व धारुहेड़ा के (Dharuhera Bus stand) नए बस स्टैंड के निर्माण को लेकर पूरी गंभीरता से जुटे हुए थे। दोनों बस स्टैंड के निर्माण कार्य शुरू कराने का मुद्दा उन्होंने विधानसभा में भी जोरदार ढंग से उठाया था।Haryana