Accident in Rewari: हाईवे 48 पर हुआ हादसा, बहरोड के यात्री की मौत

Clash between two bikes, three youths died, mourning on Diwali

Accident in Rewari: धारूहेड़ा  दिल्ली जयपुर हाईवे पर खरखडा के पास एक वाहन की चपेट में आने से एक यात्री की मौत हो गई।पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ ममला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैAccident in Rewari

थाना धारूहेड़ा पुलिस को दी शिकायत में बहरोड के गांव राजनोता के रहने वाले दिनेश कुमार मीणा ने बताया कि उसका भाई मनीष कुमार मीणा दिल्ली से घर आने के लिए राजस्थान रोडवेज मे सवार हुआ था। रोडवेज धारूहेड़ा में होटल पर खाना खाने के लिए खडी थी ।Accident in Rewari

मनीश होटल के पास ही सर्विस लाईन पर खडा हुआ था। तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गया। उसे घायल अवस्था में रेवाड़ी भर्ती करवाया जहां पर उसकी मौत हो गई।Accident in Rewari

पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ ममला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है तथा मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनोंं को सौंप दिया है।