Haryana: लगन में आए 11 लाख रूप्ए लौटाए, चर्चा का विषय बनी रेवाड़ी की शादी

dharn ki dhani

Haryana: समाज में दहेज मे दहेल लेना और देना कलंक है। एक कलंक का मिटाने के लिए युवाओ को आगे आना होगा। ये प्रेरणादायक उदाहरण पेश करते हुए गांव धारण की ढाणी निवासी मुकेश पहलवान के बेटे सौरव डागर ने अपनी शादी में दहेज लेने से इंकार कर दिया।

11 लाख लोटाए: कन्या पक्ष द्वारा स्वेच्छा से दिए गए 11 लाख 11 हजार 111 रुपये को वर पक्ष ने विनम्रता से लौटाते हुए मात्र 1 रुपये लेकर शादी करने का फैसला किया।Haryana

बता दे कि शादी सौरव डागर और महेंद्रगढ़ जिले के गांव कोथल खुर्द निवासी नत्थूराम की बेटी सपना के साथ तय हुई है। लग्न के शुभ अवसर पर नत्थूराम ने अपनी बेटी की खुशी के लिए 4 दिसंबर को लगन लेकर धारण की ढाणी आए थे। लडकी पक्ष की ओर से उनकी थाली में 11 लाख रूप्ए रख दिए थे। लेकिन वर पक्ष ने इसे लेने से इंकार कर दिया।Haryana

समाज को दिया संदेश सौरव और उनके परिवार ने इस कदम उठाकर समाज को एक बडा संदेश दिया है। संदेश ने यह साबित किया है कि शादी के रिश्ते में प्यार और सम्मान सबसे ऊपर है, न कि पैसों का लेन-देन कुछ नहीं

​डीएसपी ने की सराहना: बता दे इस कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक राजेश चेची भी उपस्थित रहे। डीएपी ने परिवार की इस पहल को सराहनीय बताया। सौरव के पिता मुकेश पहलवान ने कहा कि उसका बेटा ‘मां भारती फाउंडेशन’ नामक एनजीओ चलाता है, जो समाज में अच्छे कार्यों और दहेज प्रथा के उन्मूलन के लिए काम करता है।