WhatsApp ओर फेस बुक आजकल लोगो की धडकन बन चुकी है। लोग घंटो मोबाइल पर WhatsApp ओर फेस बुक चलाते है। लेकिन WhatsApp उपभोक्ताओ के बडी दुखभरी खबर है। अगले साल से चुनिंदा आईफोन यूजर्स पर वॉट्सऐप का बंद होने वाला है।
आइए, इस लेख के माध्यम से बताते है कि किन किन यूजर्स के आईफोन में WhatsApp चलना बंद हो जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार अगले साल से iPhone 5s, iPhone 6 और iPhone 6 Plus यूजर्स वॉट्सऐप नहीं चला पाएंगे।WhatsApp
मीडियो रिपोर्ट के अनुसार नए आईफोन यूजर्स को WhatsApp चलाने के लिए ऐप को नवीनतम उपलब्ध iOS वर्जन पर अपडेट करना होगा। बताया जा रहा है कि कंपनी 15.1 से पुराने iOS वर्जन के लिए सपोर्ट बंद कर रही है।WhatsApp
iPhone 5s, iPhone 6 और iPhone 6 Plus मॉडल पर आखिरी iOS अपडेट iOS 12.5.7 है। इन डिवाइस को 10 साल से ज्यादा पहले रिलीज किया गया था। आजकल इस मॉडल पर अभी भी वॉट्सऐप चलाने वालो की संख्या बहुत कम हो सकती है।
WABetaInfo की एक रिपोर्ट के अनुसार अगले साल 2025 से वॉट्सऐप iOS 15.1 से पहले के वर्जन को Support नहीं करेगा। यानि इन किस्म के फोन पर वाटएप बदं हो जाएगा।WhatsApp
दोनों Apps एक ही अंडरलाइिंग Code and System रिक्वायरमेंट्स साझा करते हैं। क्योंकि ऐसे में पुराने iOS वर्जन वाले यूजर्स को सलाह दी जाती है कि वे अपने डिवाइस को अपडेट करें या ऐप का उपयोग करते रहने के लिए वॉट्सऐप कम्पैटिबल आईफोन पर बदं कर दे।WhatsApp